Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय बाल दिवस

बाल दिवस
*************
,"बच्चों का यह दिवस निराला, चाचा नेहरू लाए हैं,
थे पहले प्रधानमंत्री बच्चों को अतिशय भए हैं।
इस दिन जलसे होते ,बच्चे खुशियां बहुत मनाते है ,
कही बाल मेले होते है न,सब बच्चे हर्षाए है ।
किसी भी देश का भविष्य उस देश के बच्चे ही होते हैं आज के बच्चे कल के नागरिक होते हैं यह बच्चे ही देश के कर्णधार होते हैं देश का कर्तव्य है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की व्यवस्था करें इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत में प्रतिवर्ष बाल दिवस मनाया जाता है।
भारत में प्रति वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं इसी दिन 14 नवंबर सन 18 सो 89 ईस्वी को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म हुआ था नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे भारत के सभी बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे उनके जन्मदिवस को संपूर्ण देश बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाता है।
इस दिन विद्यालयों में समारोह का आयोजन किया जाता है अध्यापक गण नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हैं। बच्चे गीत नाटक संवाद कविता एवं खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हैं इस दिन बालमेलो तथा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का भी आयोजन होता है सभी आयोजन पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति अगाध प्रेम को केंद्र में रखकर किए जाते हैं।
इस दिन बच्चे नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं यह दिन बच्चों को बहुत ही आनंद एवं खुशियां देता है इन्हीं सब कारणों से इस दिन का विशेष महत्व है।
बच्चों ने बच्चों के अंदर नईचेतना उत्साह प्रेम और प्यार जैसे आत्मिक गुणों का विकास ऐसे ही प्रभाव से होता है यह दिन बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर।

   12
6 Comments

Rajeev kumar jha

07-Jan-2023 07:57 PM

Nice

Reply

बेहतरीन

Reply

Palak chopra

15-Nov-2022 01:52 PM

Bahut khoob 😊

Reply